Tuesday, October 30, 2018

आओ हिंदी की बात करें!

आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!
निजभाषा में निशिदिन कोई काज करें
प्रारम्भ प्रथा ये आज करें!
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

शब्द सरल या क्लिष्ट चुनें
उनसे फिर एक वाक्य बुनें
ऐसे वार्तालाप करें,
छोड़ आये जिस अपनी को
उसको फिर से याद करें
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

जितनी आती है, उतनी बोलेें
बंद पड़े किवाड़ खोलें,
हम इस तक जो न पहुंचे 
तो हिंदी हम तक पहुंचेगी
केवल इसका आह्वान करें
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

इस संस्कृत की बच्ची को
भाषा इतनी सच्ची को
अस्पृश्य से मात करें
न्याय इसके साथ करें
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

इसकी शक्ति को पहचाने
कोटि-कोटि की जननी जाने
आओ इस से प्रेम करें
सुनिश्चित योगक्षेम  करें
अकिंचनता का त्याग करें
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

होगा जब इसका सम्मान
तब ही मिलेगी हमको पहचान
जब हिंदी में कर्म करेंगें
निश्चित है सधर्म करेंगे
तब सर्वप्रथम हमको होना ही है
तैयारी शुरू आज करें
आओ हिंदी की बात करें
आओ हिंदी में बात करें!

The course of the course!

The course of the course!  Our motivation to join the course was as per the Vroom's Expectancy theory, as we expected that with a certai...