परिमित है
वो समय जो हम एक साथ व्यतीत कर सकते हैं!
ज़िंदगी है
वो चिंगारी जो उत्तपन्न होती
है साथ होने से!
एक चकमक पत्थर है
तुम्हारा स्पर्श जो जीवन को जीवंत करता है!
जीवन तो सदैव रहेगा
उसकी आँखों में,
क्योंकि वो जीवित है
उसी स्पर्श से !
उसकी आँखों में जीवन
तो तुम्हारे जीवन की चमक का प्रतिबिंब है
सांसें थक सकती हैं
लेकिन जीवन कभी नहीं
यह वहाँ रहेगा, हमेशा ....तुम्हारे
लिए !!
No comments:
Post a Comment