Monday, April 22, 2024

सर्द तन्हाई

सर्द तन्हाई 

जब तपिश थी, तो शायद आग भी रही होगी
परवान पे सही ना जाती, इसीलिए छिपी रही होगी!

रिश्ते सब सर्द हो चले, इंसान यहाँ कोई नहीं 
सोचता हूँ कहाँ ढूँढूँ, जहाँ गर्माइश वही होगी!

ये सर्दी कोई मौसम नहीं जो गुज़र जायेगा
अब महीने बदलें, साल बदलें, बयार वही होगी!

पानी उबाल लेता हूँ कि कुछ तो गर्म महसूस हो 
एहसास वो न सही, उम्मीद वही होगी!

इतना तनहा हूँ कि सांसों की जुम्बिश का भी इल्म नहीं 
पर सोचता हूँ तो जिस्म में जान रही होगी!!

आघात या घात का तात्पर्य

 घात - 'घात' शब्द अनेकों रूप में प्रयोग किया जाता है! इसका एक सामान्य अर्थ होता है 'छुप कर वार करना'। घात शब्द का गणित में प...