Sunday, April 14, 2013

aarzoo-e- ishq

ना वो रात हुई
ना वो बरसात हुई,
हद तो ये है दोस्तों
कि ना ही वो मुलाक़ात हुई
रात से पहले
शाम-ए -ज़िन्दगी आ पहुंची
आरज़ू -ए -इश्क
की कहाँ हमें नसीब
निशात हुई

यूं तो बहुत मिले
दोस्त, ग़मख़्वार , हमसफ़र
ज़िन्दगी एक पूरी बिसात हुई
बस वोही हसीं नहीं मिली
जिसकी थी दरख्वास्त हुई
और जो मिली
वो किसी इश्क से पहले ही
शरीक़ -ए -हयात हुई

अब करें तो क्या करें
और तब करते तो क्या करते
ना पहले हिमाक़त हुई
न अब हिज़ाक़त हुई
आशिक़ तो बन ना सके
जो हुई तो बस
आशिकों सी हालत हुई

मिज़ाज़ रुमानि
अंदाज़ रुहानि
यूं भी होती  है दोस्तों कभी
जो मेरे साथ हुई
कि  अपनी ही ना कोई
सिकाहत हुई
ना वो रात हुई
न वो बरसात हुई!

few  word  meanings
निशात - ख़ुशी
ग़मख्वार - जो दुःख बांटे
शरीक ए  हयात - लाइफ पार्टनर
हिमाकत - जुर्रत
हिज़ाकत - wisdom
सिकाहत - reliability

Friday, April 12, 2013

nehle ko nehla mila

एक तोते ने उठाकर कार्ड
हमें था बतलाया
कि यह साल बुरा होगा
तुम्हारे चाहने वालों के हाथों ही
तुम्हारा हाल बुरा होगा
और इसके ज़िम्मेदार भी तुम
खुद ही होगे
उल्टा पड़ेगा
तुम जो भी कहोगे
हमने छाती फुला  कर कहा
हम ऐसी भविष्यवाणी नहीं मानते
अरे! यह कार्ड पहले से ही लिखे होते हैं
क्या हम नहीं जानते!
हम सचमुच नहीं जानते थे
की कर्म भी पहले से ही लिखे होते हैं
क्योंकर हमें वो पसंद आते हैं
जिनके तेवर तीखे होते हैं
अब भुक्तो अपने चयन का परिणाम
हे दोस्तों तुम्हें शत शत प्रणाम
तुम्हे शत शत प्रणाम
पर यह मत भूलो
की दोस्त हम भी तुम्हारे ही हैं
पसंद तुम्हारी हैं
इसीलिए  कुछ न्यारे हम भी ही है!

Monday, April 1, 2013

shuqriya


tu kehta hai ki kyon pada teri zindagi pe mera saya
main khuda ka shuqr karta hoon ki tu meri zindagi mein aaya
mujhe to uska ehsanmand hona hi hai
na jaane kyon use tera nahin mera khayal aya
khair shuqriya tera bhi hai
tune meri badi ko mujhse milwaya
varna main na jaane kis khushfahmi mein tha
sabne to mujhe jhootha hi aaina dikhlaya
kehte hain har bura aadmi ek nek kaam karta hai
isliye mera wada hai ki tu bhi kahega kabhi
ki chalo kuchh to kaam aya!

आघात या घात का तात्पर्य

 घात - 'घात' शब्द अनेकों रूप में प्रयोग किया जाता है! इसका एक सामान्य अर्थ होता है 'छुप कर वार करना'। घात शब्द का गणित में प...