Friday, April 12, 2013

nehle ko nehla mila

एक तोते ने उठाकर कार्ड
हमें था बतलाया
कि यह साल बुरा होगा
तुम्हारे चाहने वालों के हाथों ही
तुम्हारा हाल बुरा होगा
और इसके ज़िम्मेदार भी तुम
खुद ही होगे
उल्टा पड़ेगा
तुम जो भी कहोगे
हमने छाती फुला  कर कहा
हम ऐसी भविष्यवाणी नहीं मानते
अरे! यह कार्ड पहले से ही लिखे होते हैं
क्या हम नहीं जानते!
हम सचमुच नहीं जानते थे
की कर्म भी पहले से ही लिखे होते हैं
क्योंकर हमें वो पसंद आते हैं
जिनके तेवर तीखे होते हैं
अब भुक्तो अपने चयन का परिणाम
हे दोस्तों तुम्हें शत शत प्रणाम
तुम्हे शत शत प्रणाम
पर यह मत भूलो
की दोस्त हम भी तुम्हारे ही हैं
पसंद तुम्हारी हैं
इसीलिए  कुछ न्यारे हम भी ही है!

No comments:

Post a Comment

The course of the course!

The course of the course!  Our motivation to join the course was as per the Vroom's Expectancy theory, as we expected that with a certai...