एक तोते ने उठाकर कार्ड
हमें था बतलाया
कि यह साल बुरा होगा
तुम्हारे चाहने वालों के हाथों ही
तुम्हारा हाल बुरा होगा
और इसके ज़िम्मेदार भी तुम
खुद ही होगे
उल्टा पड़ेगा
तुम जो भी कहोगे
हमने छाती फुला कर कहा
हम ऐसी भविष्यवाणी नहीं मानते
अरे! यह कार्ड पहले से ही लिखे होते हैं
क्या हम नहीं जानते!
हम सचमुच नहीं जानते थे
की कर्म भी पहले से ही लिखे होते हैं
क्योंकर हमें वो पसंद आते हैं
जिनके तेवर तीखे होते हैं
अब भुक्तो अपने चयन का परिणाम
हे दोस्तों तुम्हें शत शत प्रणाम
तुम्हे शत शत प्रणाम
पर यह मत भूलो
की दोस्त हम भी तुम्हारे ही हैं
पसंद तुम्हारी हैं
इसीलिए कुछ न्यारे हम भी ही है!
हमें था बतलाया
कि यह साल बुरा होगा
तुम्हारे चाहने वालों के हाथों ही
तुम्हारा हाल बुरा होगा
और इसके ज़िम्मेदार भी तुम
खुद ही होगे
उल्टा पड़ेगा
तुम जो भी कहोगे
हमने छाती फुला कर कहा
हम ऐसी भविष्यवाणी नहीं मानते
अरे! यह कार्ड पहले से ही लिखे होते हैं
क्या हम नहीं जानते!
हम सचमुच नहीं जानते थे
की कर्म भी पहले से ही लिखे होते हैं
क्योंकर हमें वो पसंद आते हैं
जिनके तेवर तीखे होते हैं
अब भुक्तो अपने चयन का परिणाम
हे दोस्तों तुम्हें शत शत प्रणाम
तुम्हे शत शत प्रणाम
पर यह मत भूलो
की दोस्त हम भी तुम्हारे ही हैं
पसंद तुम्हारी हैं
इसीलिए कुछ न्यारे हम भी ही है!
No comments:
Post a Comment