Friday, June 11, 2021

मैंने खुद चुना था

"With great power comes great responsibility!" - 'Uncle Ben: Spiderman'


मैंने खुद चुना था 

ये ही तो मेरी आकांक्षा थी 

वो श्रेय, वो सम्मान 

वो ही तो मेरा स्वप्न था !


मैंने खुद चुना 

मैं ढोना चाहता था ये भार 

था मैं तैयार 

ले जायूँगा इस पार 

से उस पार 

लोग मेरी नाव में चढ़ते गए 

और मैं उन्हें पार लगाता रहा 

लोग भी खुश थे 

मुझे भी चाव आता रहा !


फिर कुछ ऐसा हुआ 

जो सोचा न था 

कोई सवारी चढ़ी 

पर वो रस्ते में ही डूब गयी 

मेरी नाव भी डूबने लगी 

किसी तरह नाव बचाई 

किसी तरह जान बचाई 

उस लाश को भी पानी से निकाल लिया 

सोचा लाश तो किनारे लगा दूँ 

जब किनारे नाव लगी 

मैंने वो लाश उतार सम्बन्धियों को दी 

और वो उसे उठा चले गए 

पर फिर पाया की लाश तो मेरी नाव में ही थी,

फिर उतारा

लेकिन फिर नाव में ही पाया 

जितना भी उतारा, लाश नाव में ही रही

फिर मैं उसके साथ ही सफर करने लगा 

फिर लोगों को पार उतारने लगा 

मेरी नाव में 

कुछ लोगों को वो लाश नज़र आती 

कुछ को नहीं !

फिर यही हादसा दोबारा हुआ 

और फिर हुआ 

और फिर हुआ 

मैं भी नाव में लाशों को ढो चलता रहा 

नाव का वज़न बढ़ता गया 

मैंने खुद चुना था 

मैं ढोना चाहता था ये भार 

था मैं तैयार 

ले जायूँगा इस पार 

से उस पार 

इन लाशों को 

कुछ लाशें मेरे अपनों की थीं 

बैठे थे बड़े शौक़ से, 

डूब गए रस्ते में ही

जो बैठे थे बड़े यकीन से !


अब हम सफर करते हैं 

मैं और मेरी लाशें,

ये लाशें कभी 

उँगलियाँ नहीं उठातीं 

लगता है 

ज्यों मुझे देख हैं मुस्कुरातीं,

उँगलियाँ तो ये लहरें उठातीं हैं 

उँगलियाँ तो ये किनारे उठाते हैं 

ये हवायें उठातीं हैं 

ये किरणें उठाती हैं 

इसलिए अब मैं

सिर्फ अपनी लाशों से वास्ता रखता हूँ 

इनके ही साथ सफर करता हूँ !


हाँ, एक दिन 

मेरी नाव खाली होगी 

इसमें कोई लाश नहीं होगी 

या सिर्फ एक होगी !

जब ये अपने वज़न से डूब जाएगी 

तब ही ये अपने श्राप से उबर पायेगी 

मैंने खुद ही चुना था 

ये ही तो मेरी आकांक्षा थी 

वो श्रेय, वो सम्मान 

वो ही तो था मेरा वरदान 

श्राप बन जायेगा 

था मैं इससे अनजान!


अभ भी बहुतों को 

मेरी शापित नाव पर यकीन है 

मुझे भी है,

खे रहा हूँ ,

एक पतवार जो वरदान है 

दूसरी जो अभिशाप है 

चलती है नाव,

नाव के संग मैं, मेरी लाशें 

और वो लोग जो पार उतरना चाहते हैं,

और वो लहरें, वो किरणें 

वो हवायें, वो किनारे 

सब चलते हैं 

साथ 

क्योंकि मैंने खुद चुना था

मैंने खुद ही तो चुना था!


 

No comments:

Post a Comment

The course of the course!

The course of the course!  Our motivation to join the course was as per the Vroom's Expectancy theory, as we expected that with a certai...