Saturday, June 11, 2022

naam uska

क्षमता हमारे विवेक की 

मानव जो भी हैं, हर एक की 

यही है 

की जानने को कुछ भी 

निराकार या साकार 

भाव या रूप 

उसे एक नाम चाहिए 

और उस विचार को 

किसी और तक पहुँचाने के लिए भी 

एक नाम चाहिए!

नाम उसे भी चाहिए 

जो सब कुछ है!

अति-सूक्ष्म से बृहद-व्यापक है 

चल-अचल, जड़-चेतन,

आदि-अनंत, 

मूढ़ से चेतना तक 

विचार से शब्द तक 

कुछ नहीं से सब कुछ तक 

उसे भी नाम चाहिए!

उसको पहचानने को,

उसके सिमरन को 

उससे शिकायत को 

उसे याद रखने को 

उसे भूल जाने को 

नाम चाहिए !

जिस भाव में, जिस रूप में 

देखते हैं 

वही उसका नाम हो जाता है !

क्योंकि सब कुछ वही है 

तो हर नाम उसी का है 

पर कुछ नाम बहुत पावन हैं 

शुद्ध अंत:करण को करते हैं 

जब हम उनको स्मरण करते हैं !



 

1 comment:

  1. Yes agree . There is nothing in the name yet there is everything in the name

    ReplyDelete

The course of the course!

The course of the course!  Our motivation to join the course was as per the Vroom's Expectancy theory, as we expected that with a certai...