Tuesday, January 8, 2013

ye kaisi narazi hai

ये तेरी नाराज़ी नहीं नासाज़ी  ही है,
वरना तेरी शिकायत में बददुआ कहाँ होती है।
कैसे मान लूं की तू ठीक है,
कहाँ ऐसी गुस्ताखियाँ दानिस्ता होती हैं।
तू, तू है ही नहीं,
तेरी बातें कहाँ ज़ोलीदा होती हैं।
बंदिशें जो खुद ही लगायीं
जो रिश्तों में घुन सी लग जाएँ
वो ज़ब्त नहीं होती,
ऐसी बंदिशें गुनाह होती है।
दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती
बस दिल से दिल को राह होती है।
नफरत की गुंजाइश नहीं होती,
कितनी भी कम हो, लेकिन वो चाह होती है।


word meaning;
danistaa - deliberate, knowingly
zolida - complicated, intricate
zabt - self discipline,

No comments:

Post a Comment

आघात या घात का तात्पर्य

 घात - 'घात' शब्द अनेकों रूप में प्रयोग किया जाता है! इसका एक सामान्य अर्थ होता है 'छुप कर वार करना'। घात शब्द का गणित में प...