Wednesday, December 7, 2022
तू नही तो ये खत किसके नाम है!!
Friday, September 30, 2022
तुम्हारा स्पर्श से ही जीवन है
परिमित है
वो समय जो हम एक साथ व्यतीत कर सकते हैं!
ज़िंदगी है
वो चिंगारी जो उत्तपन्न होती
है साथ होने से!
एक चकमक पत्थर है
तुम्हारा स्पर्श जो जीवन को जीवंत करता है!
जीवन तो सदैव रहेगा
उसकी आँखों में,
क्योंकि वो जीवित है
उसी स्पर्श से !
उसकी आँखों में जीवन
तो तुम्हारे जीवन की चमक का प्रतिबिंब है
सांसें थक सकती हैं
लेकिन जीवन कभी नहीं
यह वहाँ रहेगा, हमेशा ....तुम्हारे
लिए !!
Saturday, July 23, 2022
Life in his eyes
It is finite
the time that we get together!
It is life
the spark that ignites when we are together!
It is a flint stone
when your touch brings out the life
There would always be life
the spark of life
life in his eyes
whenever the flint stone is there to touch
in spite of the finitude
the breath may get exhausted
but never the life
the life in his eyes
the life in his eyes that you see
the reflection of life in his eyes
it will be there, forever for you!!
Saturday, June 11, 2022
किश्ती
कहीं से पकड़ूँ तो कहीं से रिसती है
हर किनारे को छोड़ सिर्फ धारा में बस्ती है
जाने कौन से सफर पे
ये मेरी कश्ती है!!
naam uska
क्षमता हमारे विवेक की
मानव जो भी हैं, हर एक की
यही है
की जानने को कुछ भी
निराकार या साकार
भाव या रूप
उसे एक नाम चाहिए
और उस विचार को
किसी और तक पहुँचाने के लिए भी
एक नाम चाहिए!
नाम उसे भी चाहिए
जो सब कुछ है!
अति-सूक्ष्म से बृहद-व्यापक है
चल-अचल, जड़-चेतन,
आदि-अनंत,
मूढ़ से चेतना तक
विचार से शब्द तक
कुछ नहीं से सब कुछ तक
उसे भी नाम चाहिए!
उसको पहचानने को,
उसके सिमरन को
उससे शिकायत को
उसे याद रखने को
उसे भूल जाने को
नाम चाहिए !
जिस भाव में, जिस रूप में
देखते हैं
वही उसका नाम हो जाता है !
क्योंकि सब कुछ वही है
तो हर नाम उसी का है
पर कुछ नाम बहुत पावन हैं
शुद्ध अंत:करण को करते हैं
जब हम उनको स्मरण करते हैं !
The course of the course!
The course of the course! Our motivation to join the course was as per the Vroom's Expectancy theory, as we expected that with a certai...
-
Our journey spanned over 2500 years! I felt that man has remembered history of 2500 years and has faint memory of what happened before tha...
-
It was a much needed break, at least we thought so! And we were looking forward to it. Initially we were apprehensive as our plan...
-
My wife – An incomplete ode! I and my wife have a strange relationship, like that of any other married couple! Both of us have one leg t...