घात - 'घात' शब्द अनेकों रूप में प्रयोग किया जाता है! इसका एक सामान्य अर्थ होता है 'छुप कर वार करना'। घात शब्द का गणित में प्रयोग एक अलग अर्थ के साथ होता है। मूल रूप में जब 'घात' का प्रयोग होता है तो उसका तात्पर्य चोट लगने या क्षति पहुँचने से होता है, फिर उसमे अलग-अलग उपसर्ग और प्रत्यय जुड़ने से वो विभिन्न अर्थों की तरफ संकेत करता है। कुछ उदाहरण नीचे दिये गए हैं और वो किस विशेष अर्थ की ओर इंगित करते हैं, उसे बोल्ड में दिया गया है!
आघात (आ+घात) - चोट पहुँचना
अघात - हिन्दी की कुछ बोलियों जैसे अवधि या बुन्देली, या काव्यों में प्रयोग में लाया जाता है, प्राय: आघात के ही अर्थ में।
प्रघात - चोट जिसमें कर्ता के वेग या बल की ओर संकेत हो।
अपघात - इस शब्द में क्षति का बुरा या अनुचित होना निहित है। कई बार इसका प्रयोग आत्मघात या आत्महत्या के प्रयायवाची के रूप में किया जाता है।
अभिघात - किसी वस्तु, परिस्थिति या जीव के द्वारा पहुंचाई गयी क्षति या चोट। मेडिकल या आयुर्विज्ञान में इसका प्रयोग अँग्रेजी के शब्द 'trauma' (ट्रौमा) के अनुवाद के रूप में किया जाता है।
प्रतिघात - बदले या विरोध या प्रीतिक्रिया में किया गया आघात
कुठारघात - विनाषकारी आघात या प्रहार
घातक - क्षति पहुंचाने वाला या प्रहार करने वाला (व्यक्ति, औज़ार, या परिस्थिति), प्राय: इस शब्द का अर्थ जानलेवा आघात को सूचित करता है ।
अनेक शब्दों में 'घात' प्रत्यय के रूप में जोड़ कर, उस अवस्था या परिस्थिति का क्षति से संबन्धित होना इंगित करता है जैसे पक्षघात (लकवा मार जाना), तापघात (हीट स्ट्रोक या बर्न),
No comments:
Post a Comment