इनको और पनपने दो
मत बांधो इन आशारों को (ashar - couplets)
दायरों की ज़ंजीरों में,
मत जकड़ो इन रंगों को
फ्रेम लगी तस्वीरों में
इनको और पनपने दो!
मेरे जो सामईन शुमार हैं बेहतऱीनों में (samaeen -audience, shumar--counted amongst, behatareeno -better ones)
मेरे ख़त ढूंढते हैं
मेरे नग्मों की ताबीरों में (nagmo -songs, tabeer -interpretation)
रिश्तों के पैरहन में (pairhan - dress)
मत लपेटो इन ग़ज़लों को
इनको और पनपने दो!
No comments:
Post a Comment